दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर मची हायतौबा के बीच आम आदमी पार्टी ने मांग उठाई है कि राज्य सरकार आपदा राहत कोष का इस्तेमाल करें और कोरोना वायरस से निपटने को लेकर के तमाम एहतियाती कदम उठाए।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने मांग उठाई है कि राज्य सरकार को कोरोना वायरस के उपचार के लिए सेंटरों की सूची जारी करने के साथ ही नगर निगम के सभी 100 वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम तेजी से करें, ताकि लोगों को जानलेवा वायरस से बचाया जा सके।
इतना ही नहीं प्रदेश प्रवक्ता आनंद ने सरकार से मांग की है कि वह आम जनता को बताएं कि कोरोना वायरस से निपटने को लेकर क्या क्या कदम उठाए गए हैं । मांग उठाई है कि सरकार को राजधानी में अधिक से अधिक रैन बसेरों का निर्माण करना चाहिए, ताकि असहाय लोगों को ठहरने की जगह मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने मांग उठाई है कि ऐसे लोगों को सरकार भोजन की व्यवस्था करें जो अकेले रहकर जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं और मजदूरी करके जैसे-तैसे जीवन यापन करते हैं।